अमरोहा। रामगंगा पोषक नहर पर लगे पेंटून पुल की मरम्मत में की गई खानापूर्ति पूल टूटने की गवाही दे रही है। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही...

अमरोहा। रामगंगा पोषक नहर पर लगे पेंटून पुल की मरम्मत में की गई खानापूर्ति पूल टूटने की गवाही दे रही है। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही की वजह से चकनवाला के बाद अब गांव वाजिदपुर का पेंटून पुल टूट गया है। मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पुल पर आवागमन बंद कराकर पुल दुरुस्त कराने का काम शुरू कर दिया है।
मंडी धनौरा से गजरौला तक रामगंगा पोषक नहर पर तीन पेंटून पुल हैं। इस बार तीनों पुल के निर्माण में खानापूर्ति की गई है। यह बात इसलिए कही जा रही है कि गांव चकनवाला में बना पेंटून पुल चालू होने के दूसरे दिन ही क्षतिग्रस्त हो गया था। ऐसे में अब गांव वाजिदपुर के पास बना पेंटून पुल भी ध्वस्त हो गया। नहर का पानी एक कैप्सूल में भरने की वजह से पुल का कुछ हिस्सा टूट गया है।
सिंचाई विभाग के अवर अभियंता वीर सिंह ने बताया कि रामगंगा पोषक नहर पर बना पेंटून पुल पर ईंटों से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली गुजर गई थी। उसकी वजह से एक कैप्सूल डूब गया और उसमें पानी भरने से पुल ध्वस्त हो गया है। उसे दुरुस्त कराया जा रहा है। फिलहाल पुल पर वाहनों का आवागमन बंद करा दिया गया है।