वसीम अब्बासी मुरादाबाद। ज़िले के डूंगरपुर निवासी समाजसेवी नासिर सैफी ने पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के आवास पर जाकर उनके परिवार से मु...

वसीम अब्बासी
मुरादाबाद। ज़िले के डूंगरपुर निवासी समाजसेवी नासिर सैफी ने पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के आवास पर जाकर उनके परिवार से मुलाक़ात की।
इस बारे मे जानकारी देते हुऐ उन्होंने बताया कि पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी साहब के यहाँ डिनर पर फ़ैमिली के साथ जाना हुआ था और सलमा अंसारी आंटी के साथ आज के हालात पर डिस्कशन हुआ। ये सुनकर बहुत ख़ुशी हुई कि आंटी अलीगढ़ में ग़रीब बच्चों के लिए मदरसा चाचा नेहरू के नाम से लाती है जहां पर तक़रीबन 4500 से ज़्यादा बच्चे तालीम लेते है जिसमें एजुकेशन, ड्रेस, बुक्स स्पोर्ट्स क्लब होस्टल सब स्कूल की तरफ़ से फ़्री मिलता है।
बातचीत के दौरान समाजसेवी नासिर सैफी ने बताया कि वैसे तो समय-समय वह आगे बढ़ कर हमेशा लोगो की सेवा करते रहते है। लेकिन आज पूर्व उप राष्ट्रपति की पत्नी से मुलाक़ात करने के बाद उन्हें इस बारे मे और अच्छी प्रेरणा मिली है।