मोहम्मद फैज़ान चौधरी अमरोहा। एक तरफ कोरोना महामारी, दूसरी तरफ बर्ड फ्लू का खौफ और इसी बीच धड़ल्ले से आपको बीमार बनाने की पूरी तैयारी यहां के ...
अमरोहा। एक तरफ कोरोना महामारी, दूसरी तरफ बर्ड फ्लू का खौफ और इसी बीच धड़ल्ले से आपको बीमार बनाने की पूरी तैयारी यहां के कुछ लोगों ने कर ली है। कुछ दुकानों पर सरेआम बीमार और मरे हुए मुर्गों का मीट बेचा जा रहा है। सूचना के बाद भी स्वास्थ्य विभाग इस सबसे अपना मुंह फेरे बैठा है।
जनपद के उझारी में साप्ताहिक बाजार और दुकानों पर धड़ल्ले से मृतक व बीमार मुर्गों का मीट बिक रहा है। जिसकी सूचना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नामित सदस्य पशु कल्याण विभाग के डॉक्टर रुमाल सिंह सैनी को मिली।
उन्होंने मौके पर पहुंचकर मीट की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। मृतक व बीमार मुर्गों का मीट बेचने की खबर स्थानीय स्तर पर फ़ैल चुकी है, जिससे लोगों में दहशत है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
आपको बता दें कि क्षेत्र में आए दिन पक्षी मर रहे हैं। जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। इस सब के बावजूद उझारी के साप्ताहिक बाजार व नगर में खुली मीट की दुकानों पर खुलेआम धड़ल्ले से बीमार व मृतक मुर्गों का मीट बेचा जा रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नामित पशु कल्याण विभाग के सदस्य डॉक्टर रुमाल सिंह सैनी को इसकी जानकारी मिली। वह स्वयं उझारी के साप्ताहिक बाजार पहुंच गए और उन्होंने मृतक व बीमार मुर्गों का मीट बेच रहे लोगों से मीट न बेचने की बात की। जिस पर बाजार के ठेकेदार व मीट बेच रहे व्यापारियों का डॉक्टर रुमाल सिंह को विरोध झेलना पड़ा।
उन्होंने पुलिस प्रशासन व पशु चिकित्सा अधिकारी तथा नगर पंचायत कार्यालय में तैनात अधिशासी अधिकारी को इसकी सूचना दी है। सूचना के बाद भी कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। जिस पर नामित सदस्य ने इन सब के खिलाफ लिखित में शासन को रिपोर्ट भेजने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार, लोग ओने पौने दामों के लालच में आकर बीमार व मृतक मुर्गों का मीट खा रहे हैं। जिससे बीमारी फैलने की आशंका के मद्देनजर लोगों में दहशत फैली हुई है।
पशु चिकित्सा अधिकारी सत्य प्रकाश का कहना है कि अगर कोई बीमार पशु पक्षी की सूचना मिलती है तो मौके पर जाकर उसका इलाज किया जाएगा।