गायों की जान बचाने के लिए लोको पायलट ने बीच में रोकी ट्रेन, लोग कर रहे तारीफ

नई दिल्ली। तमिलनाडु के कोयम्बटूर में एक लोको पायलट ने मानवता की एक नई मिसाल कायम की है। कोयम्बटूर में हिसार एक्सप्रेस के ड्राइवर ने साबित कर दिया है कि अगर मन में करुणा का भाव हो तो यह काम भी संभव है।

ट्रेन के ड्राइवर ने समय सीमा की परवाह किए बिना दोनों प्राणियों की जान बचाई और फिर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुँचाया।

पूरी घटना पलक्कड़ स्टेशन पर शनिवार की दोपहर 12:40 की है। पीआर राजेश नामक कैमराैमन ने घटना को कैमरे से कैद किया। जिसकी वीडियो वायरल हो रही है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टेशन छोड़ने के बाद ट्रेन आगे जा रही थी। तभी थोड़ी दूर पर दो गाय घूमते हुए पटरी पर बीच में खड़ी हो जाती है। रेल पायलट ट्रेन रोकता है। गाड़ी से उतरता है। पहले उन्हें वहाँ से भगाता है, फिर दोबारा रेल को लेकर आगे बढ़ता है।

Post a Comment

0 Comments