लखनऊ (डीवीएनए)। सदर कोतवाली के कानून गोयान मोहल्ले में मुस्लिम मोहम्मदिया इन्टर कालेज के सामने जमीन पर मवेशी बांधने को लेकर एक ही समुदाय के...

मामले की सूचना मिलते ही सदर कोतवाल विकास राय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख झगड़ा कर रहे लोग मौके से भाग निकले। पुलिस ने घटनास्थल से एक फर्सा बरामद किया है। वही पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल भर्ती कराया। वही एक पक्ष से मोनी ने बताया कि उसके परिवार के ही अन्य लोग उसकी जमीन पर मवेशी बांधते हैं जब उसने मवेशी बांधने से मना किया तो बृजेश, सचिन, दद्दू, शेखर, सूरज ने धारदार हथियार से उसपर व उसके परिवार के लोगो पर हमला कर दिया। जिसमें पीड़िता सहित उसके परिवार के अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गये। मामले को लेकर सदर कोतवाल विकास राय ने बताया कि तहरीर मिलने पर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
संवाद राकेश पाण्डेय