लखनऊ । डीवीएनए केंद्र से अपर पुलिस महानिदेशक के 3 पद (अस्थाई) मिलने के बाद यह सूची जारी की गई। ऐसे में अब 1996 बैच के उन सभी आईपीएस अधिकार...

लखनऊ । डीवीएनए
केंद्र से अपर पुलिस महानिदेशक के 3 पद (अस्थाई) मिलने के बाद यह सूची जारी की गई। ऐसे में अब 1996 बैच के उन सभी आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिल गया, जो उत्तर प्रदेश में उपलब्ध थे। शासन ने देर रात सात और आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन की सूची जारी कर दी।
प्रमोशन पाने वालों में आगरा रेंज के आईजी ए सतीश गणेश, आईजी कानून व्यवस्था ज्योति नारायण, पुलिस मुख्यालय में आईजी बजट नवनीत सिकेरा, आईजी फायर सर्विस विजय प्रकाश, आईजी वाराणसी रेंज विजय सिंह मीणा, डीजीपी मुख्यालय में तैनात आईजी एन रविंदर और एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश अब एडीजी के पद पर प्रमोट कर दिए गए हैं।