प्रतापगढ़। एसिड अटैक का मामला सामने आने के बाद मचा हड़कंप घर में बैठे दंपतियों पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने तेजाब फेंक दिया जिसके वजह से...

प्रतापगढ़। एसिड अटैक का मामला सामने आने के बाद मचा हड़कंप घर में बैठे दंपतियों पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने तेजाब फेंक दिया जिसके वजह से दंपत्ति बुरी तरह झुलस गए उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया।
मामला जेठवारा कोतवाली इलाके के भोगा पुर गांव का है जहां देर शाम अपने घर में पत्नी के साथ बैठे अमरजीत गोरी के ऊपर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने तेजाब फेंक दिया जिसके चपेट में आने से अमरजीत और उनकी पत्नी बुरी तरह झुलस गई आनन-फानन में संपत्ति को प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया।
वहीं घटना की सूचना के बाद जिला अस्पताल पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दंपतियों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें प्रयागराज के लिए रेफर कराया गया है जबकि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा वहीं घटना किस वजह से हुई यह अभी साफ नहीं हो पाया फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।