इस अधिवक्ता को बार सदस्यता से किया गया निलंबित, ये रही वजह

अमेठी। डीवीएनए

मुसाफिरखाना बार एसोसिएशन भवन पर पूर्व सूचना के अनुसार गुरूवार संघ भवन पर बार अध्यक्ष सोमप्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक हुई। बैठक में वीते 5 दिसम्बर 2020 को एक दस्तावेज लेखक द्वारा असमाजिक तत्वों को तहसील परिसर में बुलाकर अधिवक्ता की पिटाई कराने के मामले में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।

मामले से जुड़े एक अधिवक्ता की भूमिका संदिग्ध मानते हुए एंव संघ विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण उनकी संघ की सदस्यता एंव अधिवक्ता कल्याण निधि की सदस्यता से निलम्बित करतें हुए अधिवक्ता कल्याण निधि के पद से हटाया गया।

एक दस्तावेज लेखक के विरूद्ध निन्दनीय प्रस्ताव पारित करते हुए उनका लाइसेंस निरस्त करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया ।और लाइसेंस निरस्त होने तक सभी राजस्व न्यायालयों न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया।उक्त जानकारी बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना के अध्यक्ष और सचिव ने प्रेस नोट जारी कर दी।

बैठक में अध्यक्ष के अलावा सचिव रमाकांत शर्मा,पूर्व अध्यक्ष गुरूप्रसाद त्रिपाठी व पूर्व अध्यक्ष बल्देव बख्श सिंह व पूर्व अध्यक्ष के0के0सिहं व राजेश सिंह,प्रमोद श्रीवास्तव,समर बहादुर सिंह व पूर्व महासचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव,बिन्देश्वरी प्रसाद मिश्र,शिवकुमार सिंह सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments