इस जिले में चला बाल भिक्षु उन्मूलन अभियान, मिले 28 मासूम

राकेश पाण्डेय
लखनऊ।
बाल भिक्षु उन्मूलन अभियान के तहत बाल कल्याण समिति और पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से टूंडला नगर में अभियान चलाया। इस दौरान भीख मांगने वाले व अन्य प्रकार की मजदूरी करने वाले बच्चों के पुनर्वास के लिए रेस्क्यू किया गया।

सरकार द्वारा सड़कों पर भीख मांगने वाले वह मेहनत मजदूरी करने वाले नाबालिक बच्चों के पुनर्वास पर अधिक ध्यान दे रही है इसी के तहत आज गुरुवार को बाल कल्याण समिति फिरोजाबाद व पुलिस अधिकारियों की टीम ने टूंडला नगर में छापेमारी की जहां से 8 बच्चों का रेस्क्यू किया गया। 

जानकारी देते हुए पुलिस टीम के अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तक 28 बच्चों का रेस्क्यू किया जा चुका है। 

यह अभियान 10 जनवरी तक जारी रहेगा किसी भी कारखाने होटल दुकान या मकान में मजदूरी करते हुए बच्चों के पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों का पुनर्वास कर उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में लगाना है जिससे वह समाज और परिवार का भला कर सके।

Post a Comment

0 Comments