लखनऊ। विधान परिषद की 11 सीटों की मतगणना विशेष सुरक्षा व्यवस्था के साथ जारी है। विधान परिषद में शिक्षक क्षेत्र की छह सीटों पर 85 और स्नातक क...

मंडलायुक्त ने कहा कि सील में कोई गड़बड़ी नही है। उस पर अधिकारियों के साइन के साथ पर्ची चिपकी है। यदि कोई गड़बड़ी है तो लिखित शिकायत करने का अधिकार है। अभी केवल गड्डी बन रही है, ऐसे में हंगामा ठीक नहीं है। गिनती होने तक दीजिये देखा जाएगा। आपसभी को आश्वासन देना चाहता हूं कि किसी तरह की गड़बड़ी नही होगी, गड़बड़ी करके नौकरी थोड़ी कोई फंसाएगा।
विधान परिषद में लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ व इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक के अलावा लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बरेली-मुरादाबाद व गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक सीट के लिए मतदान एक दिसंबर को हुआ था। लखनऊ, आगरा, वाराणसी व मेरठ में शिक्षक व स्नातक कोटे की दो-दो सीटों की मतगणना होगी। मतगणना सात स्थानों पर एक साथ हो रही है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतगणना स्थल पर विशेष सतर्कता बरतने व कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक सीट की मतगणना झांसी, बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक सीट की मतगणना बरेली में व गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक सीट की मतगणना गोरखपुर में होगी।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि शिक्षक विधान परिषद का परिणाम गुरुवार देर रात तक आ सकता है, लेकिन स्नातक परिणाम सुबह तक आने की संभावना है। मतगणना चलती रहेगी। सत्ताधारी दल और विरोधी दल के प्रतायशियों दोनों के चेहरे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही है। सभी की निगाहें मतगणना पर टिकी हुई हैं।(आईपीएन)
source https://upuklive.com/deshvidesh/mlc-counting-continues-sp-candidate-alleges-disturbances/cid1833879.htm