महराजगंज (डीवीएनए)। सिसवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर से मंगलवार की दोपहर चोरों ने एक बाइक की चोरी कर डाली, पीड़ित ने पुलिस को...

पीड़ित मो0 माहिया खान के मुताबिक कल मंगलवारी की दोपहर लगभग 2 बजे सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर अपनी बाइक एचएफ डिलक्स नम्बर UP56Y 4934 खड़ा किये थे कि किसी ने बाइक की चोरी कर ली।