विनोद मिश्रा बांदा। सावधानी हटी दुर्घटना घटी। यही हुआ जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के महुआ गांव के पास नेशनल हाईवे पर सोमवार को बोलेरो और क...

बांदा। सावधानी हटी दुर्घटना घटी। यही हुआ जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के महुआ गांव के पास नेशनल हाईवे पर सोमवार को बोलेरो और कार की हुई टक्कर में बोलेरो सवार शशि गुप्ता (45) पत्नी राजेश, राजाबाई (48) पत्नी पन्नालाल, पुष्पा गुप्ता (50) व उसका पुत्र भरत (25), आराधना गुप्ता (22) पत्नी भरतलाल व वंदना गुप्ता (45) पत्नी ओमप्रकाश घायल हो गए। यह सभी एक ही परिवार और मटौंध कस्बे के रहने वाले हैं। बोलेरा चालक अरविंद (35) पुत्र रामखिलावन (सुनैचा, महोबा) भी घायल हो गया। इन सभी को जिला अस्पताल लाया गया।
उधर, कोतवाली देहात क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी विष्णु अवस्थी (46) पुत्र मुन्ना की सोमवार को सुबह जिला अस्पताल में मौत हो गई। छह दिन पूर्व उसने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली थी। भाई शिवकुमार ने बताया कि वह कई दिनों से परेशान था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
एक अन्य घटना में बिसंडा थाना क्षेत्र के भदेहदू गांव निवासी सविता देवी (40) पत्नी सुनील की सोमवार की शाम ट्रैक्टर से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मर्च्यूरी में रखवा दिया।