
मुरादाबाद । डीवीएनए
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में रविवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी किसान संदेश यात्रा लेकर किसान विरोधी बिल के खिलाफ ग्रामए रमनावालाए मलपुरा लक्ष्मीपुरए राघुवाला व तरफ दलपत पहुचे जंहा सपा कार्यकर्ताओं ने किसानों को नए किसान बिल की खामियां बताई व किसानों को जागरूक किया।
किसान संदेश यात्रा में विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष नवीन यादवए जिला सचिव राकेश दानवए वरिष्ठ सपा नेत रोहताश सिंह यादवए जिला कार्यकारणी सदस्य इक़रार उर्फ भोलाए युवा सपा नेता ज़फर इक़बालए अंसारीए इल्यास प्रधान जीए महफूज चौधरीए हसीन चौधरीए और ठाकुरद्वारा ब्लॉक अध्यक्ष मनोहरी सैनीए आदि लोग उपस्थित रहे।
संवाद, यामीन विकट
0 Comments