महाराजगंज (डीवीएनए)। सदर कोतवाली क्षेत्र में पिछले दिनों 6 वर्षीय मासूम बालक के अपहरण के बाद हत्या किये जाने से नाराज परिजनजा प्रशासन की ला...

बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के बासपार बिजौली में पिछले 3 पहले 6 वर्षीय बालक पीयूष गुप्ता की अपहरण कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, पुलिस चार टीमें गठित कर कार्रवाई की बात करती रही लेकिन कल देर शाम पीयूष गुप्ता की लाश मिली।
पुलिस के इस लापरवाही को लेकर परिजन आज रविवार की सुबह सदर कोतवाली के बाहर के सामने NH 730 महराजगंज से फरेंदा मार्ग जाम कर दिया है।