नवेद मियां के बेटे हमजा मियां की मुहब्बत में अनान्या से बन गयीं शौकत जमानी बेगम

रामपुर। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान उर्फ नावेद मियां के बेटे और कांग्रेस नेता हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां की शुक्रवार को शादी हुई। 

हरियाणा के कारोबारी रोहित सिंह डागर की बेटी अनन्या डागर अब शौकत जमानी बेगम बन गई हैं। दोनों कोर्ट निकाह से पहले शादी कर चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रामपुर रियासत के अंतिम शासक नवाब रजा अली खान के पोते, पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान उर्फ नावेद मियां के बेटे नवाबजादा हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां के विवाह समारोह की शुरुआत कुरानखानी ने की थी। 

हमजा मियां की शादी हरियाणा के एक कारोबारी परिवार की अनन्या डागर उर्फ शौकत ज़मानी बेगम से हुई है।

Post a Comment

0 Comments