किसान आंदोलन, बिजली के जर्जर तारों के नीचे भाकियू ने किया यज्ञ

संभल । डीवीएनए

किसान के चल रहे अन्दोलन के दौरान संभल में भाकियू ने बिजली के जर्जर तारों की नीचे बैठकर यज्ञ किया। सरकार को बुद्धि मिले जिससे तीन बिलों को वापस लिया जाये।

संभल में जर्जर तारों के नीचे भारतीय किसान यूनियन असली के कार्यकर्ताओं ने कर्यक्रम का आयोजन किया। यज्ञ के दौरान हवन कुंड में आहुति देकर केंद्र सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए प्रार्थना की । इस दौरान कृषि बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन कर किसान धरना स्थल पर अपनी जान भी जोखिम मे डालते नजर आए ।

दरअसल जिस स्थान पर किसान धरना दे रहे है उस स्थान पर बिजली विभाग ने अपने बिजली ट्रांसफार्मर लगा रखे है । किसानों के ऊपर से हाई टेंशन तार गुजर रहे है जिसकी वजह से किसानों के साथ कभी भी कोई हादसा हो सकता है । किसानों ने नगर पालिका और प्रशासन पर धरने के लिए महफूज स्थान उपलब्ध न कराए जाने का आरोप लगाया है।
संवाद, वसीम अब्बासी

Post a Comment

0 Comments