नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है कि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि अगर भाजपा हैदराबाद चुनाव जीतती है तो वह अपना...

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है कि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि अगर भाजपा हैदराबाद चुनाव जीतती है तो वह अपना धर्म परिवर्तित कर हिंदू धर्म को स्वीकार कर लेंगे।
हरेश कुमार नाम के शख्स ने एक ट्वीट में लिखा- #GHMCResults एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- अगर, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम का चुनाव बीजेपी जीत जाती है तो वो हिंदू धर्म में कन्वर्ट हो जाएंगे और अपना नाम बदलकर भाग्य राज त्रिपाठी कर लेंगे।
#GHMCResults2020 #GHMCResults एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- अगर, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम का चुनाव बीजेपी जीत जाती है तो वो हिंदू धर्म में कन्वर्ट हो जाएंगे और अपना नाम बदलकर भाग्य राज त्रिपाठी कर लेंगे। #GHMCElectionresults #GHMCElections pic.twitter.com/Babe4HrUIa
— Haresh Kumar (@HareshK04248354) December 4, 2020
फैक्ट चेक में हमने पाया कि दावा पूरी तरह झूठा है। कोई भी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट इस बारे में मौजूद ही नहीं है।
source https://upuklive.com/deshvidesh/owaisi-will-change-his-religion-to-become-a-hindu-know-the/cid1843064.htm