लखनऊ। क्रिसमस के त्यौहार को शहरवासियों के लिए खास बनाने के लिए लखनऊ मेट्रो ने खास आयोजन किये। २४-२५ दिसंबर की शाम जहाँ संगीतमए माहौल के नाम...

२४-२५ दिसंबर की शाम हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के लिए म्यूसिकल बैंड परफॉरमेंस का आयोजन किया गया जिसका सभी यात्रियों ने खून आनंद उठाया। द ट्रिओलॉजिकल बैंड नमक म्यूजिकल बैंड ने अत्यंत उत्साहवर्दक प्रदर्शन कर २४ और २५ दिसंबर की शाम को हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर उत्सव का समां बाँध दिया। वहीँ २५ दिसंबर लखनऊ मेट्रो के सभी यात्रियों के लिए अत्यंत खास रहा। सभी स्टेशन और मेट्रो ट्रेन में सांता क्लॉस ने यात्रा की और यात्रियों ने सैंटा के साथ यादगार तसवीरें खिचवाईं। सैंटा क्लॉस को ट्रेन में देखके बच्चों की ख़ुशी का ठिकाना न रहा। बच्चों के साथ इस मुलाकात को और यादगार बनाने के लिए सैंटा ने बच्चों को मिष्ठान भेंट किये।(आईपीएन)