एनडीटीवी के मैनेजिंग एडिटर रवीश कुमार को योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने बेशर्म पत्रकार बताया है। दरअसल रवीश कुमार कि...

एनडीटीवी के मैनेजिंग एडिटर रवीश कुमार को योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने बेशर्म पत्रकार बताया है।
दरअसल रवीश कुमार किसान आंदोलन पर अपना प्राइम टाइम कर रहे थे। इस दौरान रवीश ने कहा ‘किसान आंदोलन हर दिन साहस का नया प्रदर्शन कर रहा है, विस्तार कर रहा है। किसान जिनका नाम आते ही गोदी मीडिया आक्रामक होने लगता है।’
प्राइम टाइम में दिल्ली के टिकरी बॉर्डर की फुटेज दिखाते हुए रवीश ने कहा ‘भीमा कोरेगाँव से लेकर दिल्ली दंगों तक कथित रूप से आरोपी बनाए गए इन लोगों को कई-कई महीनों, सालो जमानत नहीं मिली।’
योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार ने अपने ट्वीट में लिखा कि “ग़लत तरीक़े से फँसाया गया” “आरोपी बनाया गया” असम को काटने की इच्छा रखने वाले, दिल्ली में आग लगाने वाले और देश के टुकड़े करने के मंसूबे रखने वालों का बखूबी बचाव कर रहा है यह “बेशर्म पत्रकार।”
“ग़लत तरीक़े से फँसाया गया”
— Mrityunjay Kumar (@MrityunjayUP) December 12, 2020
“आरोपी बनाया गया”
असम को काटने की इच्छा रखने वाले, दिल्ली में आग लगाने वाले और देश के टुकड़े करने के मंसूबे रखने वालों का बखूबी बचाव कर रहा है यह बेशर्म पत्रकार। pic.twitter.com/iumbETCNJy