जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी शुक्रवार को पूरे प्रदेश में प्रत्येक बूथ व सेक्टर मे...
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी शुक्रवार को पूरे प्रदेश में प्रत्येक बूथ व सेक्टर में समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम के तहत जनचौपाल के माध्यम से गांव मे रहने वाले किसानों से संवाद किया गया। इसी के तहत मल्हनी विधानसभा में आयोजित दर्जनों समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम में नवनिर्वाचित विधायक लकी यादव पहुंचे। इस दौरान लकी यादव ने कहा कि आज के हालात ऐसे हो गये हैं कि हर वर्ग परेशान है। सबसे बुरा हाल छात्रों, नौजवानों, छोटे-मझोले व्यापारियों और देश की आत्मा किसानों की है। बडे़ ही दुर्भाग्य की बात है कि कड़कड़ाती ठंड में किसान कृषि बिल के विरोध में आंदोलनरत है और सरकार अहंकार में इतनी मस्त है कि उनकी आवाज अनसुना कर रही है।
विधायक श्री यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार का इंजन यही दुखी किसान और नौजवान ही सीज करेंगे। लोकतंत्र हमेशा सभी के सम्मान के लिए जाना जाता है। यहां कोई भी निर्णय एकतरफा सरकार ले रही है। जिनके लिए कानून बन रहे हैं, उनसे चर्चा कर लो। सदन में बहस कर लो। लोकतंत्र के लिए इतनी अंहकारी सरकार ठीक नहीं है। पूरी समाजवादी पार्टी किसानों के संघर्ष मे संघर्ष करेगी और न्याय दिलाने को कटिबद्ध है। इस अवसर पर तमाम सपाजन, किसान आदि उपस्थित रहे। (आईपीएन)