
मुरादाबाद । डीवीएनए
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में खनन पर लगाम लगाए जाने में स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है और खनन माफिया दिन रात उपजाऊ खेतों और नदियों से खनन कर अपनी जेब भर रहे हैं।
नगर व क्षेत्र भर में अवैध खनन का कारोबार खनन माफयाओं द्वारा धड़ल्ले से जारी है। इन माफियाओ द्वारा क्षेत्र कि नदियों से ईंट भट्टो को खनन की सप्लाई की जाती है जबकि अनेक खनन कारोबारी कीमती ज़मीनों और प्लाटों में भराव किया जा रहा है।
इन खनन कारोबारी से यदा कदा जब कोई खनन की जानकारी ली जाती है तो वह परमिशन होने को बात बताते हैं। इस परमिशन में भी बहुत बड़ा घपला किया जाता है जैसे परमिशन सौ घन मीटर मिट्टी की है तो इसी की आड़ में खनन कारोबारी कई कई सौ घन मीटर मिट्टी उठाते रहते हैं और उनकी परमिशन चलती रहती है।
कोतवाली पुलिस यदा कदा जब कोई ट्रैक्टर ट्राली या डंपर पकड़ती भी है तो कुछ राजनेता उनकी शिफारिश में कोतवाली पुलिस पर छोड़ने का दबाव बना कर अक्सर खनन कारोबारी को बिना किसी कार्यवाही के छुड़ा देते हैं। इसी के चलते खनन माफयाओं के हौंसले बुलंद हैं।
0 Comments