मुंबई। डीवीएनए बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर अपने प्रशंसकों से उनके नाम पर हो रही एक फर्जी इवेंट के बारे म...

मुंबई। डीवीएनए
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर अपने प्रशंसकों से उनके नाम पर हो रही एक फर्जी इवेंट के बारे में चेतावनी दी है।
सनी लियोनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस फर्जी इवेंट की तस्वीरों को शेयर किया है।
उन्होंने लिखा है कि, 'आप लोग इस व्यक्ति से संपर्क न करें @AsYouPlan ये मेरे नाम पर स्कैम करने की फिराक में है। बेवकूफ।'
Please do not Entertain this person @AsYouPlan as he is trying scam money using my name!!! Fool!!!! #ScamAlert pic.twitter.com/wl1om9JKrJ
— sunnyleone (@SunnyLeone) December 11, 2020