
रामपुर। थाने में जाकर एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाया है। पति को नपुंसक बताकर तीन तलाक दिलाने की मांग की है।
मामला रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव का है। महिला का आरोप था छह माह पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति बीमार रहता है और वह अपनी मर्दाना शक्ति खो चुका है। कई बार उससे तलाक मांगी लेकिन वह तलाक देने से भी इंकार कर रहा है। पुलिस ने विवाहिता की बात सुन तलाक कराने से साफ इनकार कर दिया।
दोनों पक्षों की ओर से सम्मानित लोग और रिश्तेदार पास के ही गांव अजीमनगर में बैठ गए। पंचों ने दोनों ओर की सुनने के बाद आपसी समझौता कराने की बात कही। लेकिन पत्नी नहीं मानी और तलाक लेने की जिद करती रही।
पत्नी के तेवर देख पंचों ने पति पर तलाक के लिए दबाव बनाया। दबाव के चलते पति ने दुखी मन से पत्नी को तलाक तलाक तलाक बोल दिया। तलाक के बाद पति अपने आंसू नहीं रोक पाया और जोर-जोर से रोने लगा। पास खड़े लोगों की भी इस दौरान आंखें नम हो गई।
0 Comments