गाजीपुर। कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के बीच गाजीपुर, टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर किसान धरने पर बैठे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर गाजीपुर बॉ...

सरकार को ये कानून वापस लेना होगा और आप भी हमारे साथ सड़क पर बैठें। किसानों की नाराजगी देख टिकैत कुछ देर के लिए सड़क पर उनके साथ बैठे और फिर उठ कर प्रदर्शनकारियों से अपील की कि अब आप भी उठ जाइए। किसान नेताओं की अपील सुन कर प्रदर्शनकारी हाईवे से उठ गए और एक बार फिर से नेशनल हाईवे पर गाडिय़ों की आवाजाही शुरू हो गई।हालांकि इस दौरान एक दिलचस्प तस्वीर देखने को मिली जब प्रदर्शनकारियों ने एक गर्भवती महिला को जाम से निकलवाया और उसे अस्पताल जाने का रास्ता दिया। साथ ही एक व्यक्ति जो दिल्ली पुलिस की परीक्षा देने जा रहा था, उसे भी इस जाम से निकला गया। फिलहाल नेशनल हाईवे 24 पर स्थिति सामान्य हो चुकी है और गाडिय़ों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है।