5 साल तक लिवइन में रहा, शादी करने पर बोला- तुम गैर समाज की हो, इसलिए तुम्हें नहीं रख सकते

मध्यप्रदेश के खरगोन में 5 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले एक युवक ने  पुलिस एफआईआर के डर से एक युवती से शादी कर ली। कुछ दिनों बाद महिला को घर से भगा दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसपी ऑफिस पहुंची एक महिला ने कहा कि विकास पाटीदार ने शादी का झांसा देते हुए उसे 2015 से लिव-इन रिलेशनशिप में रखा। जब पता चला कि उसकी सगाई हो चुकी है और 6 दिसंबर को शादी होने वाली है, तो 28 नवंबर को उसने खरगोन के अजाक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

महिला ने कहा कि पुलिस ने उसे पकड़ा और 29 नवंबर को पुलिस ने पुलिस स्टेशन बुलाया और पुलिस कर्मचारियों के सामने मेरी कानूनी रूप से शादी करवा दी। 

उसके बाद मैंने शिकायत वापस ले ली। विकास शादी के बाद मुझे धामनोद ले आया। अपने दोस्त के घर पर 10 दिन रखा और मेरे साथ यौन शोषण किया, फिर मारपीट की गई। 

उसने कहा कि तुम एक गैर-समाज से हो, इसलिए तुम्हे नहीं रख सकते।

Post a Comment

0 Comments