कुशीनगर (डीवीएनए)। थाना ने0 नौ0 क्षेत्रान्तर्गत ढोलहा रेगुलेटर के पास से धारदार हथियार से हत्या कर बोरे में रखा शव मिला था। पुलिस द्वारा ...

कुशीनगर (डीवीएनए)। थाना ने0 नौ0 क्षेत्रान्तर्गत ढोलहा रेगुलेटर के पास से धारदार हथियार से हत्या कर बोरे में रखा शव मिला था।
पुलिस द्वारा तत्काल मु0अ0सं0 370ध्20 धारा 302ध्201 भादवि विरूद्ध अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर घटना की छानबीन की जा रही थी जिसके क्रम में ज्ञात हो कि मृतक मारकंण्डे साहनी साकिन हरपुर थाना ने0नौ0 के रिस्तेदार 1.रामक्यास पुत्र रामनरेश साकिन कौआ सार टोला अमवा थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर व उसकी पत्नी द्वारा मिलकर हत्या कर शव को बोरे में भरकर नहर के पास फेक दिया गया था।
थाना ने0 नौ0 पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 02 घण्टे के अन्दर रामक्यास की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा रामक्यास की गिरफ्तारी हेतु टीम लगायी गयी है शीघ्र ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी। छानबीन से हत्या का कारण प्रेम प्रसंग में किया जाना बताया जा रहा है।