साल 2020 यूं तो काफी चीज़ों के लिए चर्चा में रहा, जिनमें प्रमुख कोरोना वायरस और लॉक डाउन ही रहा। लेकिन इसके अलावा भी काफी कुछ हुआ जो ख़बरों मे...
साल 2020 यूं तो काफी चीज़ों के लिए चर्चा में रहा, जिनमें प्रमुख कोरोना वायरस और लॉक डाउन ही रहा। लेकिन इसके अलावा भी काफी कुछ हुआ जो ख़बरों में सुर्खियां बना।
12 साल की बच्ची को किडनैप कर उसे जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने की दोषी सोनू पंजाबन को जुलाई के महीने में दिल्ली की द्वारका कोर्ट ने 24 साल की सजा सुना दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनू के साथी संदीप बेदवाल को 20 साल की सजा हुई है। द्वारका पोस्को कोर्ट ने सोनू और संदीप को अपहरण, देह व्यापार और मानव तस्करी के मामले में दोषी ठहराया।
पूरा मामला 12 साल की एक नाबालिग से जुड़ा था। दोषी संदीप बेदवाल ने साल 2009 में नाबालिग को प्यार और शादी का झांसा देकर सीमा नाम की एक महिला के घर ले गया।
नाबालिग के मुताबिक, वहीं पर दोषी संदीप ने नाबालिग के साथ रेप किया और फिर उसे सीमा नाम की महिला को बेच कर चला गया। सीमा ने नाबालिग से जबरन देह व्यापार कराया। इस बीच लड़की को कई बार बेचा गया।नाबालिग को सोनू पंजाबन ने भी खरीदा था।
मामला दिल्ली के हरीश विहार थाने का है। एफआईआर के मुताबिक 11 सितंबर 2009 को पीडि़त लड़की का अपहरण किया गया था।