बीती दिवाली पर दिल्ली वासियों को अपने साथ लक्ष्मी पूजा करने के लिए वर्चुअली आमंत्रित करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनक...

बीती दिवाली पर दिल्ली वासियों को अपने साथ लक्ष्मी पूजा करने के लिए वर्चुअली आमंत्रित करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने 14 नवंबर के पूरे कार्यक्रम व उसके लाइव टेलीकास्ट में 6 करोड़ रुपए का खर्चा किया था।
यह खुलासा एक आरटीआई एक्टिविस्ट साकेत गोखले ने किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (DTTDC) की ओर से भेजे गए आरटीआई के जवाब को साझा किया।
Most important: The AAP Govt in Delhi had public money to spend on this while victims of the Delhi Pogrom await compensation.
— Saket Gokhale (@SaketGokhale) December 22, 2020
Do the math & imagine how many families in North East Delhi could’ve had their lives back with this 6 crores spent on a religious ceremony.