कृषि कानून पर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। आज किसान आंदोलन को एक महीना हो रहा है। इस अवसर पर, भारतीय किसान संघर्ष समन्व...

कृषि कानून पर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। आज किसान आंदोलन को एक महीना हो रहा है। इस अवसर पर, भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (AIKSCC) ने सभी इकाइयों से अपील की कि वे 26 दिसंबर को ‘धिक्कार दिवस’ तथा ‘अम्बानी, अडानी की सेवा व उत्पादों के बहिष्कार’ के रूप में कारपोरेट विरोध दिवस मनाने की अपील की।
पिछले सात महीने के विरोध और किसानों के एक महीने के दिल्ली धरने के बाद भी सरकार की लानत-मलामत नहीं की जा रही है। संगठन ने आरोप लगाया है कि सरकार 'तीन कृषि कानूनों' और 'बिजली बिल 2020' को रद्द करने की किसानों की मांग को हल नहीं करना चाहती है।