साल 2020 यूं तो काफी चीज़ों के लिए चर्चा में रहा, जिनमें प्रमुख कोरोना वायरस और लॉक डाउन ही रहा। लेकिन इसके अलावा भी काफी कुछ हुआ जो ख़बरों मे...
साल 2020 यूं तो काफी चीज़ों के लिए चर्चा में रहा, जिनमें प्रमुख कोरोना वायरस और लॉक डाउन ही रहा। लेकिन इसके अलावा भी काफी कुछ हुआ जो ख़बरों में सुर्खियां बना।
जुलाई के आखिर में एक चौंकाने वाली खबर सुर्ख़ियों में रही। पुलिस की अपराध शाखा की नारकोटिक्स सेल ने दुर्दांत हत्यारे डॉ. देवेंद्र शर्मा उर्फ डॉ. डेथ को गिरफ्तार किया। बता दें कि डा. डेथ ने 11 वर्ष तक राजस्थान के जयपुर में क्लीनिक चलाया। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और अमरोहा में दो फर्जी गैस एजेंसियों के संचालन मामले में गिरफ्तार हुआ।
10 वर्ष तक किडनी रैकेट से जुड़ा रहा। 2004 में हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार हुआ। हैवान देवेंद्र शर्मा के बारे में और चौंकानेवाली जानकारी मिली थी। सीरियल किलर डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने पहले कबूला था कि 50 कत्ल के बाद वह मर्डर्स की गिनती भूल गया था। फिर उसने माना कि अबतक वह 100 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है, जिसमें से ज्यादातर को उसने यूपी की एक नहर में मौजूद मगरमच्छ का खाना बना दिया।