सम्भल (डीवीएनए)। सम्भल जिले में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बीयर दुकानों पर छापामार कार्रवाई कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब क...

सम्भल (डीवीएनए)। सम्भल जिले में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बीयर दुकानों पर छापामार कार्रवाई कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद की हैं इसके अलावा शराब की ओवर रेटिंग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई।
हम आपको बताते चलें कि पूरा मामला जनपद संभल के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र का आबकारी विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी कि शराब दुकानदार ग्राहकों को ओवर रेटिंग के हिसाब से शराब की बिक्री कर रहे हैं.
जिसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने एसडीएम और सीओ गुन्नौर के नेतृत्व में पहले बियर दुकानों पर छापामारी की जहां टीम ने बियर के अलावा अंग्रेजी शराब की 18 पेटियां बरामद की है इसके अलावा देसी ठेकों पर ओवर रेटिंग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सख्त हिदायत दी है कि अगर ओवर रेटिंग की गई तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी उधर छापामार कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा है।
संवाद राकेश पाण्डेय
source https://upuklive.com/deshvidesh/police-raid-at-beer-shop-english-liquor-consignment-comes/cid1814926.htm