शिक्षा की ज्योति ही बहुजन समाज को दरिद्रता के अंधियारे से बाहर निकाल सकती है : लक्ष्य

कानपुर देहात (डीवीएनए)। लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम, विजय लक्ष्मी गौतम व लक्ष्य युथ कमांडर विनय प्रेम ने कानपुर देहात के गांव गिरदौ का दौरा किया तथा बहुजन समाज के लोगों के साथ एक भीम चर्चा की | इस भीम चर्चा का आयोजन गांव के पूर्व प्रधान मुस्तकीम अहमद ने किया |

हमारी दुर्दशा का मुख्य कारण हमारी अज्ञानता है जो कई बीमारियों को जन्म देती है जैसे अंधविश्वास, सामाजिक और धार्मिक कुरीतियां और अपने अधिकारों के प्रति ज्ञान न होना, शोषण के खिलाफ आवाज उठाने का साहस न कर पाना, मनोबल का कमजोर होना, स्वाभिमान को न समझ पाना, आपस में भाईचारा न होना और आर्थिक स्तर कमजोर होना और इन सब के कारण सामाजिक स्थिति का जर्जर होना जो इंसान को गुलामी की ओर ले जाती है |

इन सब से छुटकारा पाने के लिए एक ही इलाज है जो हमारे बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने बताया था वो है शिक्षा | शिक्षा की ज्योति ही बहुजन समाज को दरिद्रता के अंधियारे से बाहर निकाल सकती है यह बात लक्ष्य कमांडरों ने अपनी भीम चर्चा के दौरान कही | उन्होंने कहा कि अपने बच्चो को शिक्षित अवश्य करें और बेटी को न भूले उसे भी समानता का अधिकार दें |

इस भीम चर्चा कमांडर संघमित्रा गौतम, विजय लक्ष्मी गौतम व लक्ष्य युथ कमांडर विनय प्रेम के अलावा मुस्तकीम अहमद, अरुण कुमार, रामनाथ, रामसेवक, अंशु गौतम, आर्यन सिंह, अलोक गौतम, विवेक, रमेश, श्रीराम, रामेन्द्र सिंह संखवार, शिव कुमार, ब्रजेश स्वरूप गौतम,अनूप कुमार, दयाराम, मौजीलाल, राजेंद्र ने हिस्सा लिया |



source https://upuklive.com/deshvidesh/only-the-light-of-education-can-bring-bahujan-society-out/cid1814935.htm

Post a Comment

0 Comments