सोने को लेकर मोदी सरकार ला रही नया कानून, लोगों को होगा ये फायदा

मोदी सरकार अगले साल से देश भर में गोल्ड हॉलमार्किंग के नियमों को लागू करने जा रही है। इस साल जनवरी में केंद्र सरकार ने सोने के गहनों में हॉलमार्किंग को अनिवार्य करने का फैसला किया। 

अब देश भर में गोल्ड हॉलमार्किंग को अनिवार्य किया जा रहा है। इससे ज्वैलर्स को उपभोक्ताओं को ठगने से रोका जा सकेगा। इसके साथ ही देश में नया उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 भी लागू हो गया है। 

यह नया नियम सोने के आभूषणों पर भी लागू होगा। इस कानून के लागू होने के बाद अगर ज्वैलर्स धोखाधड़ी करते हैं, तो सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।



source https://upuklive.com/deshvidesh/modi-government-is-bringing-new-law-on-gold-people-will-get/cid1762812.htm

Post a Comment

0 Comments