गजरौला/अमरोहा(डीवीएनए)। सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा पर तिगरीधाम पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने आस्था की डूबकी लगाई। इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई। क...

गजरौला/अमरोहा(डीवीएनए)। सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा पर तिगरीधाम पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने आस्था की डूबकी लगाई। इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई। कई जगहों पर जाम लग गया।
प्रशासन के समय के अनुसार श्रद्धालुओं पहुंचे जिससे गंगाधाम पर भीड़ लग गई। प्रशासन को जाम खोलवाने में काफी मकशत करनी पड़ी।
प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। कोरोना के चलते प्रशासन ने दीपदान के लिये चार घंटे की ही समय दिया था। जिसके चलते लोगों की भीड़ लग गई। और जाम का सामना करना पड़ा।
source https://upuklive.com/deshvidesh/karthik-purnima-a-crowd-of-devotees-gathered-at-tigri-dham/cid1823168.htm