नई दिल्ली। हरियाणा के रोहतक के रहने वाले एनआरआई नरेश कुमार अमेरिका में रहते हैं। बताया गया है कि नरेश कुमार के खिलाफ तीन महीने पहले पुलिस ...

नई दिल्ली। हरियाणा के रोहतक के रहने वाले एनआरआई नरेश कुमार अमेरिका में रहते हैं। बताया गया है कि नरेश कुमार के खिलाफ तीन महीने पहले पुलिस थाना टोहाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिकायतकर्ता महिला ने खुद को नरेश कुमार की चौथी पत्नी बताया। उसने बताया कि उससे पहले नरेश कुमार ने तीन शादियां की थीं और अब वह पांचवीं शादी करना चाहते हैं।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति नरेश कुमार के खिलाफ जांच शुरू की। हाल ही में, जब नरेश कुमार अमेरिका से आए तो टोहाना पुलिस स्टेशन ने उन्हें रोहतक से गिरफ्तार किया।
आरोपी एनआरआई से पुलिस पूछताछ कर रही है।
source https://upuklive.com/deshvidesh/husband-arrested-on-complaint-of-fourth-wife-was-going-to/cid1756567.htm