मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ वेबिनार का आयोजन...

कानपुर देहात,(डीवीएनए)। मिशन शक्ति द्वितीय चरण अभियान के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं नोडल शिक्षिकाओं के साथ वेबिनार का आयोजन किया जिसके माध्यम से उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में जारी मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक महिला व बालिका तक जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए।

विद्यालयों में समस्त शिक्षक जारी हेल्पलाइन नंबर पेंट करा लें साथ ही बाल अपराध व महिला अपराध कानून की धाराओं का भी ज्ञान महिलाओं व किशोरियों को कराना सुनिश्चित करें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा बाल अधिकारों में अनेक प्रकार के प्रावधानों को सम्मिलित किया गया है,जिनमें प्रमुख जीवन का अधिकार, राष्ट्रीयता और नाम पाने का अधिकार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार, विवेक और धर्म का अधिकार,गोपनीयता,परिवार, घर व पत्राचार में गैर-कानूनी और निरंकुश हस्तक्षेप से सुरक्षा पाने का अधिकार तथा उच्चतम स्वास्थ्य स्तर का उपभोग करने का अधिकार है।

जिला विद्यालय निरीक्षक अरविंद द्विवेदी ने बताया कि इन अधिकारों की रक्षा हेतु बच्चों को सभी प्रकार की शारीरिक और मानसिक यातनाओं तथा आर्थिक शोषण और मादक द्रव्यों के अवैध प्रयोग से रक्षा करने के लिये सभी उपयुक्त कदम उठायें।इस वेबिनार में जिला समन्वयक बालिका शिक्षा विवेक दलेला नोडल रति वर्मा एसआरजी अनन्त त्रिवेदी बेसिक नोडल शिल्पा पालीवाल, अंजलि गौड़, शकुंतला कमल, मीनाक्षी शुक्ला, रुचि जैन, रीना कटियार, मधुरानी अग्निहोत्री, निधि श्रीवास्तव, अलका अवस्थी इत्यादि लोग जुड़े थे।



source https://upuklive.com/uttarpradesh/webinar-organized-under-the-chairmanship-of-chief/cid1804379.htm

Post a Comment

0 Comments