अमेरिका में कैलिफोर्निया से रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार निशा शर्मा को फ्रांस में हुए हमलों की तरह सिर काटने की धमकी दी गई है। एक भारतीय...

अमेरिका में कैलिफोर्निया से रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार निशा शर्मा को फ्रांस में हुए हमलों की तरह सिर काटने की धमकी दी गई है।
एक भारतीय न्यूज़ चैनल से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मैंने सोशल मीडिया पर फ्रांस में हुए आतंकी हमलों का विरोध किया था. मैंने हमले की तुलना भारत में हुए आतंकी हमलों से की थी।
इसके बाद मुझे फ्रांस के पैटर्न पर सिर काटने की धमकियां दी गईं. ये धमकी मुझे नावेद नाम के एक पाकिस्तानी ने दी है।
source https://upuklive.com/international/trumps-party-candidate-nisha-sharma-threatened-by-beheading/cid1591145.htm