महाराजगंज। प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की पहले तो जमकर धुनाई हुई फिर उसे पुलिस को सौंप दिया लेकिन प्रेमिका की जिद के आगे सब को झुकना पड़ा और...

यह अजीबोगरीब मामला है भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास स्थित ग्राम धौरहरा का, बताया जाता है कि धौरहरा निवासी एक युवक अपने ही गांव की एक लड़की से प्रेम करता था और उससे मिलने उसके घर चला गया, आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया और धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया, पुलिस उसे थाने ले कर आई, वही जब इसकी सूचना प्रेमिका को मिली तो वह बिफर पड़ी और थाने पहुंच गयी, वह अपने प्रेमी को पाने के लिए हो हल्ला करने लगी, दोनो बालिग थे, काफी जद्दोजहद के बाद लोगों के समझाने बुझाने पर दोनों के परिजनो की राजामंदी हुई और प्रेमी प्रेमिका की शादी करा दी गई।
यह प्रेम कहानी इस समय क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
source https://upuklive.com/uttarpradesh/boyfriend-who-had-gone-to-meet-his-girlfriend-was-robbed/cid1821227.htm