नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को भागीदार बनने का अवसर दिया है। छोटे व्यवसाय रेलवे को अपने उत्पाद बेचकर अपनी आम...

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को भागीदार बनने का अवसर दिया है।
छोटे व्यवसाय रेलवे को अपने उत्पाद बेचकर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। आपको बता दें कि भारतीय रेलवे सालाना 70,000 करोड़ रुपये से अधिक के उत्पाद खरीदती है।
अगर आप भी रेलवे के साथ व्यापार करना चाहते हैं, तो आप https://ireps.gov.in और https://gem.gov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, भारतीय रेल के सहभागी बनें।
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 31, 2020
आइये, भारत को पूर्ण आत्मनिर्भरता की ओर ले चलें।
रजिस्टर करें:
🌐 https://t.co/qDPvhTzsyW
🌐 https://t.co/y48fcRsqol pic.twitter.com/8eTt8fr3LO
source https://upuklive.com/deshvidesh/you-can-also-earn-a-good-amount-by-doing-business-with/cid1592696.htm