दिवाली की रात हसनपुर में बदमाशों ने कहर बरफाया। विरोध करने पर युवक को गोली मार दी जबकि एक को पीटकर घायल कर दिया। घायल को सीएचसी में भर्ती क...

दिवाली की रात हसनपुर में बदमाशों ने कहर बरफाया। विरोध करने पर युवक को गोली मार दी जबकि एक को पीटकर घायल कर दिया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया है हालत गंभीर होने पर युवक को मेरठ रेफर कर दिया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर जानकारी की है। वारदात से सनसनी फैल गई।
वारदात यूपी के अमरोहा जनपद के हसनपुर नगर की सैनी कॉलोनी की हैै। परिजनों के अनुसार वारदात शनिवार की रात की है। ओमवती ने बताया कि तमंचे के बल से दो लाख की नकदी, सोने के कुंडल भी लूट लिये।
विरोध करने पर पति को पीटा और देवर ने बदमाशों का पीछा किया तो गोली मारी दी। आनन-फानन में परिजनों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर युवक को मेरठ रेफर कर दिया। सूचना मिलत ही अपर पुलिस अधिक्षक पुलिस बल के साथ पहुंचे और वारदात की जानकारी ली।
source https://upuklive.com/deshvidesh/fearless-miscreants-wreak-havoc-on-diwali-night-youth-shot/cid1763804.htm