दिव्यांग प्रीमियर लीग की विजेता ट्रॉफी का अनावरण हुआ

नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने दिल्ली के होटल अशोक मे अनावरण किया। 

दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा दुबई शारजाह में आयोजित किए जाने वाला दिव्यांग प्रीमियर लीग जो कि आईपीएल की तर्ज पर डीपीएल के रूप में खेला जाएगा इस आयोजन की विजेता ट्रॉफी का अनावरण भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू द्वारा नई दिल्ली के होटल अशोक में किया गया। 

इस अवसर पर डी पी एल के कमिश्नर शमीम ए खान ने बताया दिव्यांग प्रीमियर लीग में संपूर्ण भारत के 84 खिलाड़ी भाग लेंगे जिनको 6 टीमों में बांटा गया है टीमों के नाम मुंबई आइडियल गुजरात हिटर्स राजस्थान रजवाड़ा चेन्नई सुपर स्टार दिल्ली चैलेंजर्स और कोलकाता नाइट फाइटर्स है इस आयोजन के लिए विदेश मंत्रालय भारत सरकार के गल्फ डिवीजन से अनुमति प्राप्त कर ली गई है आगे कमिश्नर शमीम खान ने बताया कि इस आयोजन का मकसद दिव्यांग खिलाड़ियों को भी संविधान के अनुसार बराबरी पर खड़ा करने का प्रयास है इसके लिए समाज के सभी वर्गों द्वारा डीपीएल के इस महा आयोजन को सराहा जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्याम जाजू ने कहा दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी भी किसी नॉर्मल खिलाड़ी से कम नहीं है बल्कि इनकी क्षमता नॉर्मल खिलाड़ियों से भी कहीं ज्यादा है डीपीएल की खूबसूरत ट्रॉफी देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह आयोजन कितना खूबसूरत होने जा रहा है फिल्म एक्टर मुकेश त्यागी सूफी सिंगर हमसर हयात और कर्नल शैलेंद्र सिंह ने डीपीएल के आयोजन हेतु शमीम खान को बधाई दी और आयोजन हेतु सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता मोहम्मद इरफान प्रथम महिला विंग कमांडर अनुमा आचार्य स्वर्गीय डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम साहब के प्रेस सेक्रेटरी श्रिजन पाल डॉ नेहा श्रीवास्तव पार्श्व गायिका शिवानी कश्यप अमजद हबीब दीपक बजाज प्रगति नागपाल और विनोद आनंद के अतिरिक्त दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के महासचिव हारून रशीद वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार तथा सीईओ हेक्टर रविंद्र दत्त जानवी शर्मा सौरभ कुमार आदि उपस्थित रहे डीपीएल आयोजन के संबंध में 5 सदस्य दल 21 नवंबर को रवाना हो रहा है यह पांच सदस्य दल दुबई शारजाह में आयोजन की पूरी व्यवस्थाओं को देखकर उन्हें चुस्त-दुरुस्त करके वापस आएगा वापस आने पर आयोजन की तारीख की घोषणा करी जाएगी इस आयोजन को डी स्पोर्ट्स पर विश्व स्तर पर सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था करी जा रही है। 



source https://upuklive.com/sports/divyang-premier-league-winner-trophy-unveiled/cid1764957.htm

Post a Comment

0 Comments