दिवाली की रात पटाखे जलाते वक्त प्रयागराज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की छह वर्षीय पोती कीया बुरी तरह झुलस गई थी, जिसकी मंग...

दिवाली की रात पटाखे जलाते वक्त प्रयागराज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की छह वर्षीय पोती कीया बुरी तरह झुलस गई थी, जिसकी मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।
कीया को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था।
source https://upuklive.com/uttarpradesh/bjp-mp-rita-bahuguna-joshis-6yearold-granddaughter-burnt-to/cid1766561.htm