डाइट सॉफ्ट ड्रिंक्स से सेहत बिगड़ने पर महिला ने खड़ी कर दी 700 करोड़ की कंपनी

अमेरिका की सिलिकॉन वैली में कारा गोल्डिन का वजन लगातार बढ़ रहा था। सुस्ती, थकान ज्यादा और जल्दी जल्दी होने लगी थी। तब एक डॉक्टर दोस्त ने कारा से कहा कि अगर वह अपनी पीने की डाइट सही कर ले, तो स्वास्थ्य से संबंधित ज्यादातर चीजें अपने आप सही हो सकती हैं।

तब कारा सॉफ्ट डिंक पीना छोड़ा और पानी पीना शुरू किया, लेकिन लगातार सादा पानी पी पी के कारा थोड़ा बोर हो गई। इसके बाद वह पानी में कुछ फल के टुकड़े काट के रख देती थी। इससे पानी ज्यादा स्वादिष्ट हो गया। इस अनुभव से कारा को बिजनेस आइडिया आया।

साल 2005 में कारा ने नेचुरल फ्रुट के साथ फ्लेवर्ड पानी की बॉटल का काम शुरू किया। बिना कोई प्रिजरवेटिव, शुगर या स्वीटनर इस्तेमाल किए कारा ने फ्लेवर्ड पानी की सप्लाई शुरू की। आज उनकी कंपनी हिन्ट की सालाना बिक्री 10 करोड़ डॉलर (700 करोड़ रुपए) से ज्यादा है।

हिन्ट वर्तमान में 26 फ्लेवर में ड्रिंक बना रही है। गूगल, फेसबुक सहित सिलिकॉन वैली की सैकड़ों कंपनियां अपने ऑफिस में इन ड्रिंक्स का इस्तेमाल करती हैं।



source https://upuklive.com/ajabgajab/woman-set-up-700-crore-company-due-to-deteriorating-health/cid1763905.htm

Post a Comment

0 Comments