दुबई में रहने वाली भारतीय मूल की 5 साल प्राणवी गुप्ता ने मोबाइल से ही सीखकर देश और राजधानी के नाम याद किए और वह मात्र 4 मिनट 23 सेकंड में 1...

दुबई में रहने वाली भारतीय मूल की 5 साल प्राणवी गुप्ता ने मोबाइल से ही सीखकर देश और राजधानी के नाम याद किए और वह मात्र 4 मिनट 23 सेकंड में 195 देशो के नाम फर्राटे से बोल देती है।
प्राणवी का नाम इंडिया और एशिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में दर्ज हो गया है। खबरों की मानें तो प्राणवी 4 मिनट 23 सेकंड्स में कुल 195 देशों के नाम फटाफट बोल देती है। देशों के नाम तो प्राणवी के जुबां पर ही टिके हैं।
इसके साथ-साथ वह इनकी राजधानी के नाम भी बोल देती है और अब प्राणवी का नाम गिनीज बुक ऑफ़ रिकार्ड्स के लिए भेजा गया है।
source https://upuklive.com/deshvidesh/in-5-minutes-a-5yearold-girl-made-a-record-with-the-name-of/cid1794985.htm