BSNL के इन प्रीपेड प्लान्स के साथ मिल रहा है बंपर फायदा

नई दिल्ली. सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने त्यौहारी सीजन में ग्राहकों के लिए कई विशेष योजनाएं और टैरिफ वाउचर लॉन्च किए हैं। बीएसएनएल ने कई प्लान और टैरिफ वाउचर की वैधता भी बढ़ा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने 147 रुपये, 247 रुपये, 699 रुपये और 1999 रुपये के प्रीपेड प्लान की वैधता बढ़ा दी है। बीएसएनएल ने 60 रुपये के टॉप-अप पर पूरा टॉकटाइम देने की भी घोषणा की है। हालांकि, उपभोक्ताओं को मिलेगा यह लाभ केवल 30 नवंबर 2020 तक है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BSNL ने 147 रुपये के प्लान की वैधता 30 दिनों से बढ़ाकर 35 दिन कर दी है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और 10 जीबी डेटा भी मिल रहा है। इसके अलावा उपभोक्ताओं को बीएसएनएल ट्यून्स की सुविधा भी दी जा रही है। 247 रुपये के प्लान की वैधता 30 दिनों से बढ़ाकर 40 दिन कर दी गई है। 247 रुपये के प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 3 जीबी डेटा, रोजाना 100SMS और BSNL की ट्यून्स भी मिलेंगी। कंपनी ने 699 रुपये के प्लान की वैधता बढ़ाकर 180 दिन कर दी थी। पहले इस प्लान की वैधता 160 दिनों की थी। 699 रुपये के प्लान में रोजाना 0.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिल रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएसएनएल ने 1999 रुपये वाले प्लान को 365 दिनों से बढ़ाकर 425 दिन कर दिया है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 3GB डेटा मिल रहा है। इस योजना के साथ ग्राहकों को धुनों का लाभ भी मिल रहा है।



source https://upuklive.com/deshvidesh/bumper-benefit-is-available-with-these-prepaid-plans-of/cid1559713.htm

Post a Comment

0 Comments