फिर बढ़ने लगी कोरोना की रफ़्तार, बीते 24 घंटे में मिले इतने ज्यादा केस

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के कहर से कुछ राहत मिलने के संकेत हैं। देश में पिछले 24 घंटों में 67,708 नए मामले सामने आए हैं, भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 73 लाख के पार हो गई है। देश में कोरोना के मामले अब बढ़कर 73,07,098 हो गए हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 680 लोगों की मौत हुई है। इ

सके साथ, COVID -19 संक्रमण के कारण भारत की कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,11,266 हो गई है। यह राहत की बात है कि देश में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 63,083,442 लोग कुल 73,07,098 संक्रमित कोरोना से ठीक हुए हैं, जबकि 8,12,390 मामले अभी भी सक्रिय हैं।



source https://upuklive.com/deshvidesh/corona-speed-increases-again-so-many-cases-found-in-last-24/cid1517355.htm

Post a Comment

0 Comments