लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने उत्तर प्रदेश में सुनियोजित ढंग से क्षतिग्रस्त किये जा रहे हिन्दू धार्मिक स्थलों को लेकर कड़ा रूख करते हुए ...

लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने उत्तर प्रदेश में सुनियोजित ढंग से क्षतिग्रस्त किये जा रहे हिन्दू धार्मिक स्थलों को लेकर कड़ा रूख करते हुए कहा है कि राज्य में साजिश के तहत मन्दिरों पर हमले कर अन्दर स्थापित देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर हिन्दू जन समुदायों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। लखनऊ के मलिहाबाद थानान्तर्गत गत गुरूवार को मन्दिर में स्थापित मूर्तियों के तोड़े जाने का मामला सामने आया है। इससे पहले भी हाल के तीन महीनों में यह लखनऊ में मन्दिर के क्षतिग्रस्त किये जाने की तीसरी घटना है। यही नहीं हाल ही राज्य के महोबा स्थित संरक्षित मदन सागर सरोबर क्षेत्र में बजरंगबली मन्दिर को तोड़ दिया गया।
पार्टी के प्रदेश प्रभारी ऋषि त्रिवेदी ने सिर्फ हिन्दू धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जाना सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। जिसको देखते हुए हिन्दू महासभा ने प्रदेश की योगी सरकार से हिन्दू धार्मिक स्थलों पर हो रहे हमलों को गम्भीरता से लेने की मांग करते हुए इस मामले में कड़े कदम उठाने की मांग की है। वहीं पार्टी के प्रदेश प्रभारी ऋषि त्रिवेदी ने तत्काल प्रभाव से इस मामले को लेकर महासचिव अनुपम मिश्र, प्रवक्ता पंकज तिवारी के साथ बैठक कर राज्य में धार्मिक स्थलों पर हो रहे हमलों को लेकर रणनीति तैयार करने पर चर्चा की। इस चर्चा के उपरांत प्रदेश के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को निर्देश दिये जा रहे हैं कि क्षेत्र में स्थित हिन्दू धार्मिक स्थलों की देखरेख के लिए स्थानीय लोगों की कमेटी तैयार करवाने का प्रयास करें। श्री त्रिवेदी ने स्पष्ट शब्दों में राज्य की विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि मुस्लिम तुस्टीकरण के चलते राज्य में हिन्दू धार्मिक स्थलों पर हो रहे हमलों को लेकर कोई मुंह नहीं खोलने को तैयार नहीं हैं।