डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस से खतरे को जानबूझकर हमेशा कम करके पेश किया: किताब में दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जानबूझकर कोरोना वायरस के खतरे को कम करके पेश किया था। इसका खुलासा एक किताब में हुआ है। 

एक अमेरिकी पत्रकार की किताब के अनुसार ट्रंप ने उसे बताया था कि वे फरवरी में ही वे जानते हैं कोरोना वायरस कितना खतरनाक साबित हो सकता है। 

किताब के अनुसार ट्रंप इस वायरस को लेकर कोई दहशत पैदा नहीं करना चाहते थे और इसलिए उन्होंने इसे हमेशा जानबूझकर कम करके अमेरिकी लोगों के सामने पेश किया।

पत्रकार बॉब वूडवर्ड की किताब 'रेज'  3 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले आई है। ट्रंप ने इस किताब के लिए कई इंटरव्यू बॉब को दिए थे और उसी दौरान उन्होंने कोरोना को कम करके पेश करने संबंधी बातें कही।

 यह किताब ट्रंप से बॉब के दिसंबर से जुलाई के बीच इंटरव्यू पर आधारित है। इस दौरान उन्होंने ट्रंप का 18 बार इंटरव्यू लिया।

Post a Comment

0 Comments