जगराओं/भंडारी। स्थानीय कच्च मल्क जगराओं पर स्थित मोहल्ला पंजाबी बाग की एक 26 वर्षीय विवाहिता खुशविंद्र कौर ने जहरीली वस्तु खाकर आत्महत्या...

जगराओं/भंडारी। स्थानीय कच्च मल्क जगराओं पर स्थित मोहल्ला पंजाबी बाग की एक 26 वर्षीय विवाहिता खुशविंद्र कौर ने जहरीली वस्तु खाकर आत्महत्या कर ली।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, थाना सिटी जगराओं की पुलिस चौकी बस स्टैंड के इंचार्ज एस.आई विनोद कुमार तथा ए.एस.आई नरिन्द्र कुमार ने बताया कि मृतका की माता हरप्रीत कौर वासी भिंडर खुर्द के बयान पर मृतका खुशमिंद्र कौर के पति जसप्रीत सिंह, सास भूपिंद्र कौर तथा ननद कमलजीत कौर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।