राकेश पांडेय संभल। यूपी के सम्भल जिले मे लॉकडाउन के बीच तलाक, शादी के 16 साल बाद दिया तलाक, दहेज में एक लाख रुपए नहीं लाने पर महिला को श...

राकेश पांडेय
संभल। यूपी के सम्भल जिले मे लॉकडाउन के बीच तलाक, शादी के 16 साल बाद दिया तलाक, दहेज में एक लाख रुपए नहीं लाने पर महिला को शौहर ने दिया तीन तलाक।
महिला का आरोप 1 लाख नहीं देने और बच्चा पैदा नहीं होने पर दिया तीन तलाक, पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार, पुलिस ने पति सहित चार के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, नखासा थाना क्षेत्र का मामला।
हम आपको बताते चलें कि पूरा मामला जनपद सम्भल नखासा थाना क्षेत्र की हातिम सराय लॉकडाउन के बीच तलाक, शादी के 16 साल बाद दिया तलाक, दहेज में एक लाख रुपए नहीं लाने पर महिला को शौहर ने दिया तीन तलाक, महिला का आरोप 1 लाख नहीं देने और बच्चा पैदा नहीं होने पर दिया तीन तलाक, पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार।
पुलिस ने पति सहित चार के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज महिला का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं करने और बच्चों को जन्म नहीं देने को लेकर तीन तलाक दिए है पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी हातिम सराय निवासी महिला रूबी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 16 वर्ष पहले सिरसी के मोहल्ला गुन्नौरी निवासी इदरीश के साथ निकाह हुआ था।
महिला का कहना है कि उसका पति और ससुरालिया शादी के बाद से ही दहेज की मांग करने लगे थे कई बार मारपीट की गई और दहेज लाने के लिए कहा अब मारपीट कर घर से निकाल दिया।
महिला का कहना है कि वह अपने मायके में आकर रहने लगी 5 जुलाई को उसका पति आया और घर ले जाने के लिए कहने लगा साथ ही ₹100000 भी देने की मांग की जब विरोध किया तो मारपीट की और तीन तलाक दे दिया।
पुलिस ने बताया महिला के पति गिरीश अजीत रईस रोशन और आसमा के खिलाफ दहेज उत्पीडन समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।